दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने लूट और स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा, 1 फरार - नोएडा पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा

नोएडा थाना फेस 3 पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के खिलाफ नोएडा में दर्जनों मुकदमा दर्ज है.

police arrested three accused of robbing and snatching case
नोएडा पुलिस ने लूट और स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों के किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2021, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके कब्जे से 2 सोने की चेन, 7 मोबाइल फोन व 10,000 रूपये नगद , 1 चोरी की स्कूटी व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा और कारतूस व 02 अवैध चाकू बरामद किया है.

पुलिस ने लूट और स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों के किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :नोएडा : सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार जुआरी गिरफ्तार


वहीं आरोपियों का एक साथी सोनू फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है. पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वे मिलकर एनसीआर व थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल व चेन लूट/छिनैती की घटना को अंजाम देते है. साथ ही रात में अंधेरे का फायदा उठाकर आते-जाते व्यक्तियों को चाकू व तमंचा दिखाकर डराते हैं. फिर उनसे लूटपाट करते हैं.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लग्जरी कार से बरामद की 18 पेटी शराब

जानें एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन ने क्या कहा

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सलमान मास्टरमाइंड है. उसके ऊपर करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं. इन लोगों ने एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया गया है. उसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की इकट्ठा की जा रही है. साथ ही उसके फरार साथी की भी तलाश की जा रही है. उसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details