दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महंगी कार चोरी करने वाले गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तीन कार बरामद किए हैं. मामला थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 गोल चक्कर के पास का है.

आरोपी रहीश उर्फ मुल्ला और आस मोहम्मद
आरोपी रहीश उर्फ मुल्ला और आस मोहम्मद

By

Published : Aug 1, 2021, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 गोल चक्कर के पास स्वाट टीम और नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इसी बीच एक संदिग्ध लग्जरी कार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोका और उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि गाड़ी और उसमें बैठे दो आरोपी शातिर चोर हैं.

गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा था. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दो और लग्जरी वाहनों को बरामद किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रहीश उर्फ मुल्ला और आस मोहम्मद निवासी गण मेरठ के तौर पर हुई है.

जानकारी देते जांच अधिकारी

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से तीन लग्जरी वाहन बरामद हुए हैं, जिसमें 2 चोरी की फॉर्च्यूनर और एक जीप कंपास है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों पर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Noida: महिला के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें:नोएडा: ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने का मामला, एक व्यक्ति गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details