नई दिल्ली/नोएडा:किसान यूनियन भले ही किसी राजनीतिक पार्टी को अपना मंच नहीं दे रही है, लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां हैं. जो किसानों के समर्थन में खुद ही आगे आ रही हैं. नोएडा के सेक्टर 112 में समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और वहां ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनाई.
किसानों का समर्थन कर रहे सपा नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद
किसान आंदोलन में किसानों के समर्थन में नोएडा के सेक्टर 112 में समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे.
जिसकी जानकारी के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और सभी कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे और सपा नेताओं का ज्ञापन लिया. उनके पैदल मार्च किए जाने की कोई भी अनुमति नहीं दी गई. क्योंकि जिले में पहले से ही धारा 144 लागू की गई है.
सपा नेताओं का कहना है कि वह किसानों के समर्थन में आगे आए हैं. और किसानों की लड़ाई में वह उनके साथ हैं. जिसे प्रशासन पूरा नहीं होने दे रहा है. जिसकी वजह से हमारे पैदल मार्च पर रोक लगाई गई है. फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट को विभिन्न मांगों से भरा हुआ ज्ञापन सौंपा दिया गया है. आगे की रणनीति तय होने के बाद सड़क पर उतरा जाएगा.