दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पेट्रोल फेंककर ससुर को जलाने का प्रयास, दामाद गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने पेट्रोल फेंककर ससुर को जलाने के आरोप में दामाद को गिरफ्तार किया है. मामला दनकौर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. पुलिस जांच कर रही है.

घायल ससुर
घायल ससुर

By

Published : Sep 4, 2022, 3:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के हतेवा गांव में दामाद पर अपने ससुर पर पेट्रोल फेंककर जलाने का आरोप लगा है. घायल अवस्था में पीड़ित ससुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.



दरअसल, दनकौर थाना क्षेत्र के हतेवा गांव में बीती रात एक कार्यक्रम के दौरान दामाद ने ससुर पर पेट्रोल बम फेंककर आग लगाने की कोशिश की. हतेवा निवासी बिजेंद्र ने बताया कि घर पर शुक्रवार रात कार्यक्रम था. इसमें शामिल होने के लिए हरियाणा बल्लभगढ़ निवासी दामाद भी आया था. दामाद ने शराब पीकर रात को परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की. इसके बाद उन्होंने समझा कर उसको शांत किया.

घायल ससुर

आरोप है कि शनिवार शाम भी आरोपी ने दोबारा परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. जब दामाद को ससुर ने रोका तो आरोप है कि गुस्साए आरोपी ने पेट्रोल बम उनके ऊपर फेंक दिया. इसमें पीड़ित झुलस गए. साथ ही वहां मौजूद परिवार के अन्य लोग बाल-बाल बच गए. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने घायल को दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

कार्यक्रम में घटना के बाद परिवार के लोगों ने आरोपी दामाद को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आसपास के लोगों ने बताया कि घटना के वक्त सभी वहीं बैठे थे. उन्होंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details