दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इनके कारनामे सुन बंदर भी हो जाएं परेशान! रात के अंधेरे में पेड़ों के सहारे लूट रहे थे मेट्रो

नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रात में 12 बजे से 2 बजे के बीच मेट्रो लाइन के सहारे खड़े पेड़ों पर चढ़, लोहे के हुक की मदद से मेट्रो लाइन पर बिछा केबिल को कटर और आरी से काट लेते थे.

मेट्रो खुलासा ETV BHARAT

By

Published : Oct 3, 2019, 1:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-49 की नोएडा पुलिस ने सेक्टर-71 से परी चौक जाने वाली मेट्रो लाइन के पिलर संख्या 25 और 26 के मध्य से 6 वांछित शातिर तार चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर मेट्रो स्टेशनों के बीच जाने वाले बिजली के तारों को काटने का काम करते हैं, पुलिस ने इनके पास से करीब 10 लाख के चोरी के तार और अन्य सामान बरामद किया है.

हुआ मेट्रो से जुड़ा बड़ा खुलासा

केबल और तार चुराते थे
नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो एक आश्चर्यजनक खुलासा हुआ. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो मेट्रो रेल के लिए बने पिलर के आसपास लगे केबल और तारों को चुराने का काम करते हैं. इन्होंने अब तक कई टन तार चोरी किए. फिलहाल पुलिस ने इनके पास से जो तार बरामद किए गए हैं. उन केबलों की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

'पेड़ पर चढ़ कटर से तार काट लेते थे'
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं. अभियुक्तों का एक पूरा गैंग है. जिसमें 6 व्यक्ति शामिल हैं. इस गैंग का लीडर शहनवाज है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रात में 12 बजे से 2 बजे के बीच मेट्रो लाइन के सहारे खड़े पेड़ों पर चढ़ते थे. उसके बाद लोहे के हुक की मदद से मेट्रो लाइन पर बिछे केबल को कटर और आरी से काट लेते थे. फिर तार का बंडल बनाकर ऊपर से ही झाड़ियों में डाल देते थे. अभियुक्त करीब 2 टन बिजली का केबिल विभिन्न स्थानों से चोरी करके बेच चुके हैं.

चोरियों में इस्तेमाल औजार बरामद
पकड़े गए आरोपियों की पहचान शहनवाज, हाजी अजीम, मो. आलम, जावेद, असलम और सुमित के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से एक कार बलेनो, एक लोहे का कटर, ब्लेड के साथ तीन लोहे की आरी, एक रस्सा, एक लोहे का हुक, 3 क्विंटल 50 किलो वजन के बिजली केबल के तीन बंडल बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details