दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जिसको सौंपी थी दुकान की सुरक्षा, वही लूट गया सबकुछ! गिरफ्तार - Delhi Ncr

नोएडा में बीते तीन मार्च को एक दुकान में हुई करोड़ों की चोरी की वारदात पर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी का सारा सामान कंटेनर समेत बरामद कर लिया है. इस पूरी वारदात क कमलू गैंग ने अंजाम दिया था.

चोरों ने करोड़ों का माल उड़ाया

By

Published : Mar 15, 2019, 1:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर के थाना फेज-3 में हुई एक चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करोड़ों रुपए का सामान बरामद किया गया है.

गौरतलब है कि बीते 03 मार्च को नोएडा फेज-3 के सेक्टर-63 स्थित, वॉशरुम फीटिंग सामग्री के एक शोरूम से लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया. ज्यादातर पीतल की मंहगी टोटियां चुराई गई थीं. शोरुम के मालिक दीपक बंसल ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.

मुखबिर की सूचना पर धर-दबोचा
चोरी बड़ी थी इसलिए एसएसपी नोएडा, वैभव कृष्ण ने इसका संज्ञान लिया और चोरी में संलिप्त लोगों के तलाश की जिम्मेदारी नोएडा पुलिस के स्टार वन की टीम को दी. टीम को जांच के दौरान शोरूम के गार्ड की भूमिका संदिग्ध लगी. गार्ड राजू को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा तो पूरे राज से पर्दा उठा.

नोएडा में करोड़ों की चोरी

ऐसे रचा गया था पूरा घटनाक्रम
पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर चोरी में शामिल रहे तमाम शातिरों को तब गिरफ्तार कर लिया जब वे लोग चोरी का सारा सामान एक कंटेनर में लादकर दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंटेनर सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने जब पूरा घटनाक्रम बयां किया तो सबके होश फाख्ता हो गए.

03 मार्च को हुई थी ये भीषण चोरी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस कांड को कमलु गैंग ने अंजाम दिया है. इस गैंग का सरगना कुलदीप है. उसी ने राजू को दुकान की रेकी के लिए भेजा था. रेकी करने के लिए ही राजू ने शोरुम में गार्ड की नौकरी कर ली थी और इसका पुर्जा-पुर्जा जान लिया था. पूरा गैंग मौके की तलाश में था और आखिरकार 03 मार्च को उन्होंने अपने प्लान को अंजाम दिया.
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में कुलदीप तोमर उर्फ कमलु, दीपक तोमर उर्फ देबू उर्फ दीपू, राकेश कुमार उर्फ रिंकू, इरफान खान उर्फ राजू , बाबू , नीरज और पंकज शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details