नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद ग्रेटर नोएडा की थाना बादलपुर पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
अवैध तमंचे के साथ लुटेरे को किया गिरफ्तार ये है मामला
थाना बादलपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश सुरजीत जो कि दुजाना गांव का रहने वाला है को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सुरजीत ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी कई लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
साथ ही आज भी तमंचा लेकर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए ही निकला था कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया.
लूट के कई मामले हैं दर्ज
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लूट के कई मामले बादलपुर कोतवाली में दर्ज हैं. इन मामलों में यह यह पहले से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर इसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसे बिना लाइसेंस के हथियार रखने के आरोप में जेल भेजा है.