नई दिल्ली /नोएडा :दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के चुहड़पुर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक अपराधी घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान वसीम की तौर पर हुई है. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
मंगलवार रात थाना बीटा-2 पुलिस चुहड़पुर अंडरपास के पास जांच कर रही थी. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश मौके से भागने लगा. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. इस जवाबी कार्रवाई में एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी है. उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ऊपर हत्या सहित आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.