दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार - theft incident in noida

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन लूटने वाले चोरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त आरोपी
पुलिस की गिरफ्त आरोपी

By

Published : Jul 9, 2022, 3:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर 24 के सेक्टर 54 के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन वाहन और आधा दर्जन से अधिक चोरी और लूट के मोबाइल बरामद फोन बरामद किए हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देने का काम ये करते थे. पुलिस इनकी कुंडली खंगाल रही है.

आरोपियों की पहचान आकाश निवासी कासगंज उत्तर प्रदेष और विहान निवासी पीयूठान, नेपाल के तौर पर हुई है. सेक्टर-54 टी प्वाइंट से गिझोर रेड लाइट की तरफ से गिरफ्तार किया गया.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से स्नैच किए हुए आठ मोबाइल फोन और चोरी की पांच मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है. अभियुक्त शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर और वाहन चोर हैं. इन्होंने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूट व चोरी की काफी घटनाओं को अंजाम दिया है. इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं:पति ने पत्नी को चाकू मारकर की हत्या, अवैध संबंधों का था शक

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details