दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेनो: सूरजपुर थाना पुलिस ने सट्टेबाज को किया गिरफ्तार - crime news

सूरजपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 हजार रुपये नकद व अन्य सामान भी बरामद किया है.

police-arrested-one-bookie
सट्टेबाज गिरफ्तार.

By

Published : Oct 12, 2020, 11:34 AM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के साकीपुर मोड के पास से चेकिंग के दौरान एक शातिर सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. उसके पास से तीन अलग-अलग पर्चियां नंबरों की बरामद हुई हैं. साथ ही उसके पास से 14 हजार रुपये से अधिक रुपए नकद बरामद हुए हैं. पुलिस ने अन्य सामान भी बरामद किया है, जो सट्टा लगाने में प्रयोग किया जाता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

सट्टेबाज गिरफ्तार.

सट्टेबाज आया पुलिस के हाथ

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा एक सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 3 नम्बरों की पर्ची, एक नीले रंग का बाल पैन व एक दफ्ती का टुकडा व सट्टा खिलाने वाले 14850 रुपये नकद बरामद हुआ है.


थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सचिन पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम तिलपता करनवास थाना सूरजपुर को ग्राम तिलपता में पुलिया के पास साकीपुर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से 03 नम्बरों की पर्ची व एक नीले रंग का बाल पैन व एक दफ्ती का टुकडा व सट्टा खिलाने वाले 14850 रुपये बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर धारा 13 जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

थाना प्रभारी का कहना

पर्चियों और नकदी के साथ गिरफ्तार सट्टेबाज के संबंध में थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का सट्टेबाज है, इसकी गैंग में और कौन-कौन हैं और यह कहां-कहां पर सट्टा लगाने का काम करता है, इसकी जानकारी की जा रही है. साथ ही इसके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी अन्य स्थानों से ली जा रही है. आरोपी के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details