नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-113 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, भागने का प्रयास कर रहे चार बदमाशों को पुलिस टीम दबोचने में सफल रही. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है. पकडे गये बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ कैमरा, अवैध तमंचा कारतूस, चाकू, स्प्लेंडर और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है.
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये हैं. बैरियर के नजदीक आने पर पुलिस टीम रोकने का प्रयास किया गया परंतु वह नहीं रुके और सेक्टर-112 की खाली मैदान की तरफ पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसपर पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा कर गिर गई. पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन बदमाशों पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया.
पुलिस की जवाबी कार्रवाही में गोली अंकित उर्फ बिट्टू सिंह पैर में लगने के कारण वह घायल हो कर जमीन पर गिर गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे उसके चार साथियों ऋषि, विक्रांत जाटव, संदीप भाटी, नीरज गोयल मौके से गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश अंकित पूर्व में थाना सेक्टर-24 से अंतर्गत धारा 413 में जेल जा चुका है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.
प्रेमिका पर हमला करने वाला गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस थ्री क्षेत्र ममूरा में एक प्रेमी द्वारा अपने प्रेमिका के ऊपर एसिड अटैक किया गया था. इस संबंध में थाना फेस थर्ड पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. वहीं, पीड़िता को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुक्रवार को थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 68 के पास चेकिंग अभियान किया जा रहा था. इसी दौरान आरोपी पुलिस को आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस के ऊपर फायर करते हुए बाइक लेकर भागने लगा. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस की गोली से वह घायल होकर गिर गया. पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.