नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सेक्टर-21 A स्टेडियम के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों देसी पिस्टल लेकर घूम रहे थे. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वरुण ठाकुर और सिद्धार्थ राणा के रूप में हुई है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से देशी पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद किया है.
नोएडा में देसी पिस्टल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार - नोएडा में पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सेक्टर-21 A स्टेडियम के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों देसी पिस्टल लेकर घूम रहे थे.
नोएडा अपराध समाचार
दोनों आरोपी अलीगढ़ के बन्नादेवी थाने से वांछित चल रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी के ऊपर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है, वहीं दूसरे साथी के ऊपर भी हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है. एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है. दोनों थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ से वांछित अपराधी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत