दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते पड़ोसी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - wife illicit relations with neighbour

पुलिस ने पड़ोसी का गला दबाकर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपी के मुताबिक उसकी पत्नी और पड़ोसी के बीच अवैध संबंधों के चलते उसने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया.

पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते पड़ोसी की हत्या
पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते पड़ोसी की हत्या

By

Published : Feb 28, 2022, 2:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते पड़ोसी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक और आरोपी एक ही बिल्डिंग में किराए पर रहा करते थे. वारदात को बीते 21 फरवरी को अंजाम दिया गया था, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्त में लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक के दस्तावेज भी बरामद किए.

दरअसल बीते 21 फरवरी को थाना फेस-2 पर मनोज त्यागी द्वारा अपने मकान के ऊपरी भाग के कमरा 2 में एक अज्ञात किरायेदार का शव मिलने की सूचना दी गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाई करायी गयी. पोस्टमार्टम के बाद गला दबाने से हत्या करने की रिपोर्ट मिली. वहीं अज्ञात मृतक की पहचान संजीव कुमार यादव के तौर पर की गई.

पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते पड़ोसी की हत्या

डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश चन्दर ने बताया कि आज थाना फेस-2 पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी चन्द्रभान पुत्र महादेव धोबी को थाना क्षेत्र के लैबर चौक चौराहे से गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा घटना जुर्म स्वीकारते हुए निशादेही पर मृतक संजीव कुमार यादव का आधार कार्ड एवं हाईस्कूल की मार्कशीट बरामद की गई है. आरोपी द्वारा बताया गया की मृतक संजीव कुमार यादव के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिस कारण उसने संजीव की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details