दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शराब तस्करी के आरोप में महिला सहित पांच गिरफ्तार - नोएडा में शराब तस्करी का मामला

दिल्ली में शराब तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए नोएडा पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 90 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

police arrested liquor smugglers in noida
महिला सहित पांच गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2021, 11:51 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 90 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:-उत्तम नगर पुलिस ने वाहन चोर किया गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

ये भी पढ़ें:-दयालपुर पुलिस ने पकड़े तीन शातिर सेंधमार, बंद घरों को बनाते थे निशाना

इसके साथ ही थाना फेस 3 नोएडा पुलिस की तरफ से अवैध शराब की तस्करी करने वाली 1 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से 96 पव्वे अवैध शराब वेस्टो व्हिस्की हरियाणा मार्का बरामद हुई है.

वहीं नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने 2 शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जो कब्जे से 156 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई है. इन सभी तस्करों को पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है.

तीन अलग-अलग स्थानों से महिला सहित पांच लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किये जाने के संबंध में डीआईजी लव कुमार ने बताया कि सभी आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं. आगे डीआईजी ने बताया कि आरोपियों की तरफ से गैर प्रांतों से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर लाई जाती थी और महंगे दामों पर एनसीआर क्षेत्र में बेचने का काम किया जाता था. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details