नई दिल्ली/नोएडा: नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की तरफ से चलाए गए अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने अवैध गांजा बरामद किया है. पकड़े गए गाजा तस्करों के अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:-राज पार्क थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन : पॉश ग्रीन MIG फ्लैट्स में हुई चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
अवैध गांजे के साथ दो गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस की तरफ से 2 गांजा तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 375 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. आरोपियों को पुलिस ने गौतमबुद्धनगर के मामूरा मंडी सेक्टर-59 से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त सोनू के कब्जे से 42 छोटे-छोटे पैकेट जिसका कुल वजन 135 ग्राम हैं तो वहीं अभियुक्त सुग्रीव के कब्जे से 240 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.
गांजा बेचने का कारोबार किया जाता
अवैध गांजे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के संबंध में एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. इनकी तरफ से गांजे की छोटी छोटी पुड़ीया बनाकर कंस्ट्रक्शन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, के साथ ही कंपनियों के आसपास बेचने का कारोबार किया जाता है. इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं इसकी जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.