नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित हरौला के एक पार्क में कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक रूप से जुआ खेला जा रहा है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस को इनके पास से नगदी और ताश के पत्ते भी बरामद हुए हैं.
ऐसे आये जुआरी पुलिस के हाथ
नोएडा के थाना सेक्टर 20 के पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित हरौला के महिला पार्क में जुआ खेलते हुए मनोज कुमार उर्फ संजू, मंगल, नवल किशोर और राहुल को रंगे हाथ पकड़ा है. इनके पास से पुलिस ने 12 हजार 300 रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किए.