दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जुआ खेलने के आरोप में चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - जुआरी पुलिस के हाथ

नोए़डा पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 में स्थित एक पार्क से चार लोगों को सार्वजनिक रूप से जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से नगदी और ताश के पत्ते भी बरामद हुए हैं.

police arrested four accused for gambling
चार जुआरियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2020, 8:16 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित हरौला के एक पार्क में कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक रूप से जुआ खेला जा रहा है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस को इनके पास से नगदी और ताश के पत्ते भी बरामद हुए हैं.

चार जुआरियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


ऐसे आये जुआरी पुलिस के हाथ
नोएडा के थाना सेक्टर 20 के पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित हरौला के महिला पार्क में जुआ खेलते हुए मनोज कुमार उर्फ संजू, मंगल, नवल किशोर और राहुल को रंगे हाथ पकड़ा है. इनके पास से पुलिस ने 12 हजार 300 रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किए.

संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. बता दें कि ये आए दिन पार्क में सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे थे. सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 4 लोगों की गिरफ्तारी किए जाने के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 धारा 13जी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वही इन आरोपियों के अपराध के इतिहास के बारे में भी अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details