नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बस में सवार होकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर सामान को ठिकाने लगाने ले जा रहे बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना फेज टू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-88 के पास इन सबको गिरफ्तार किया है. वहीं बस में सवार एक कबाड़ी और उसका साथी मौके पाकर भागने में सफल रहे.
हुई मुठभेड़
पुलिस ने घेराबंदी की तो कुलेसरा के पास मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने बस में सवार 6 लोगों सहित दो बाइक सवारों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जानकारी के मुताबिक इस पूरी गैंग में 10 लोग शामिल थे. जिनमें से आठ लोगों की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अभी भी फरार हैं.