दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किए आठ बदमाश, 2 फरार - Encounter in noida

नोएडा में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने 8 चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं इनके दो साथी फरार हो गए जिनकी धरपकड़ जारी है.

police arrested eight accused with stolen goods in sector-88 at Noida
चोरी के सामान के साथ आठ लोग गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2020, 7:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बस में सवार होकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर सामान को ठिकाने लगाने ले जा रहे बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना फेज टू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-88 के पास इन सबको गिरफ्तार किया है. वहीं बस में सवार एक कबाड़ी और उसका साथी मौके पाकर भागने में सफल रहे.

चोरी के सामान के साथ आठ लोग गिरफ्तार

हुई मुठभेड़

पुलिस ने घेराबंदी की तो कुलेसरा के पास मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने बस में सवार 6 लोगों सहित दो बाइक सवारों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जानकारी के मुताबिक इस पूरी गैंग में 10 लोग शामिल थे. जिनमें से आठ लोगों की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अभी भी फरार हैं.

बता दें कि नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर-88 में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ट्रांसफार्मर और तार बनाने वाली कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में कंपनी के मालिक शांतनु कुलकर्णी द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था.

डीसीपी हरिशचंद्र ने दी जानकारी

पकड़े गए चोरों के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिशचंद्र ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. इनके द्वारा चोरी की वारदात के लिए बस का प्रयोग किया गया था जिसे जब्त कर लिया गया है. वहीं इनके जो दो साथी फरार हुए हैं उनकी जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details