नई दिल्ली/नोएडा : थाना बादलपुर क्षेत्र के धूममानिकपुर मर्डर केस में पुलिस ने सभी वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि थाना बादलपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम धूममानिकपुर में आशू उर्फ प्रशांत की उसके साथियों द्वारा सरेआम गोली मारकर हत्या की गई थी. अब पुलिस ने बादलपुर पर तमंचे सहित ढांक वाला मंदिर बाइपास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी दोस्त की ममेरी बहन का मांगा था नंबर
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों ने अपना जुर्म का कबूल कर लिया है. अंकित पुत्र सुनील रावल द्वारा हत्या के संबंध में पूछताछ पर पता चला कि मृतक प्रशांत रावल ने कुछ दिन उसकी बुआ की लड़की का मोबाइल नंबर मांगा था, तभी से अंकित मृतक प्रशांत से रंजिश रखने लगा.
इसी बात को लेकर चार मई को अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रशांत की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में अंकित, दुष्यंत उर्फ गोलू, मनीष, अरूण, लोकेश को गिरफ्तार किया गया है.