नई दिल्ली/नोएडा: कासना कोतवाली पुलिस ने 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. लॉकडाउन के दौरान लोगों के लिए कच्ची शराब बनाता था. लॉकडाउन में शराब की बढ़ती मांग देख कर शराब तस्कर और शराब माफिया बढ़ गए हैं.
गौतमबुद्ध नगर: पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की जब्त, एक तस्कर अरेस्ट
लॉकडाउन में शराब की बढ़ती मांग को देख कर शराब तस्कर और शराब माफिया बढ़ गए हैं. इन दिनों शराब तस्कर अवैध कच्ची शराब बनाकर मोटी कमाई करने में लगे हैं. इसी तरह के शराब तस्कर को कासना पुलिस कोतवाली ने साइट-5 से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कासना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइट 5 में पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां पर एक व्यक्ति कच्ची शराब बनाता है और लोगों को बेचता है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके में छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की.
थाना कासना पुलिस ने आरोपी मिथलेश तिवारी को साईट-5 की पुलिया के समाने राजू का मकान जेल रोड से 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मिथिलेश को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.