नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटे नोएडा की पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से नकदी और ताश की गड्डियां बरामद हुई हैं.
8 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मौके से 8,500 रुपये बरामद - sector 20 noida
नोएडा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 8,500 रुपये और ताश की गड्डियां बरामद हुई हैं.
8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पलिस को उन लोगों के खिलाफ काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोगों इलाके में जुआ खेल रहे हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की है. पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर जो भी जुआ खेलते हुए पाया जाएगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नोएडा के थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने अभियान के दौरान 8 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से 8,500 रुपये और ताश की गड्डियां बरामद हुई हैं. वहीं 1,750 रुपये जामा तलाशी में मिला है.
शातिर किस्म के जुआरी हैं आरोपी
पुलिस ने आरोपियों को जय माता बोरिंग की दुकान के बाहर सेक्टर-4 से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मनोज, अब्दुल, जसवंत, ज्ञान सिंह, प्रदीप सिंह, भूदेव, भगवान दास और प्रीतम हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के जुआरी हैं. जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है.