दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: राह चलते चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरफ्तार - नोएडा पुलिस गिरफ्तार मोबाइल चोर

नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने 3 शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से मोबाइल फोन और अवैध चाकू बरामद हुआ है. इन आरोपियों को पुलिस ने नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है.

Police arrested 3 vicious mobile thieves in noida
राह चलते चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2021, 11:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन के साथ ऑटो में बैठी सवारियों से मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास पुलिस को करीब दर्जन भर मोबाइल और चाकू बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद: कम समय में अमीर बनने के लालच बना नशा तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:-दरियागंज में कार से ईसीएम चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

चोरी के 11 मोबाइल और चाकू बरामद

नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा 3 शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मोबाइल फोन और अवैध चाकू बरामद हुआ है. इन आरोपियों को पुलिस ने नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के और 3 अवैध चाकू बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त शातिर मोबाइल चोर हैं जो मेट्रो रेल, बस स्टॉपेज व टेंपो आदि में बैठी सवारियों की जेब से मोबाइल फोन चोरी करते हैं.

सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष का कहना

चोरी के मोबाइल के साथ पकड़े गए तीन शातिर चोरों के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 24 के थानाध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पल भर में सवारियों की जेब से मोबाइल गायब करते हैं और खुद भी मौके से गायब हो जाते हैं. इनका एक बहुत बड़ा रैकेट है जो एनसीआर क्षेत्र में फैला हुआ है. पकड़े गए आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details