दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

38 लाख के फर्जी लूट का पुलिस ने किया खुलासा, पीड़ित ही निकला साजिशकर्ता - नोएडा

नोएडा में 2 दिन पूर्व हुई 38 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई रकम को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार उसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने 38 लाख रुपये की लूट अपने ही रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी.

38 lakh robbery case
38 लाख के फर्जी लूट का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jan 10, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में थाना फेस 2 क्षेत्र में स्थित गंदे नाले के पास 2 दिन पूर्व हुई 38 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई रकम को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार उसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने 38 लाख रुपये की लूट अपने ही रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी.

38 लाख के फर्जी लूट का पुलिस ने किया खुलासा

जानें पूरा मामला
नोएडा में 8 जनवरी को थाना फेस-2 क्षेत्र के गंदे नाले के पास से साहिबाबाद स्थित एक पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी हेम प्रकाश से अज्ञात बदमाशों ने 38 लाख रुपये लूट लिया था. घटना की रिपोर्ट कंपनी के अकाउंटेंट महेश ने थाने में दर्ज कराई. इस मामले का खुलासा करते हुए नोएडा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट की रकम बरामद हुई है, यह लूट की योजना कंपनी के कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से बताई गई थी, जबकि लूट की वारदात अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर की गई थी.


एसपी ने बताया कि घटना की जांच कर ही पुलिस ने पीड़ित हेम प्रकाश से पूछताछ की. उसके बयान में विरोधाभास था. उन्होंने बताया कि शक होने पर जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया तो, उसने बताया कि उक्त लूट का योजना उसने अपने रिश्तेदार अमित बघेल और महेश के साथ मिलकर रची थी. उसने पुलिस को बताया कि वह पैसा लेकर भंगेल के पास पहुंचा, वहां पर उसने रुपयों से भरा बैग अपने रिश्तेदार अमित बघेल और महेश को दे दिया. फिर लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हेम प्रकाश, अमित बघेल और महेश को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details