नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाःराजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. जहां 25- 25 हजार रुपए के 2 इनामी बदमाश रविंदर और सत्यम को पैर में गोली लगी. दोनों को घायल अवस्था में एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से लूटी हुई बाइक, अवैध तमंचा कुछ जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं.
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट चेरी काउंटी सोसायटी के पास उस समय मुठभेड़ हो गई, जब दो संदिग्ध बाइक सवारों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन दोनों संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की.