दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस-पैरामिलिट्री फोर्स ने हॉटस्पॉट्स में किया फ्लैग मार्च - कोरोना वायरस

नोएडा में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के लिए सिविल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी सड़कों पर निकली. शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से घरो में रहने की अपील भी की.

Police and Paramilitary Force flag march in Noida Corona hotspots lockdown
पैरामिलिट्री फोर्स फ्लैग मार्च पुलिस फ्लैग मार्च नोएडा सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना वायरस संक्रमण नोएडा कोरोना अपडेट नोएडा नोएडा लॉकडाउन कोरोना हॉटस्पॉट्स नोएडा कोविड-19 महामारी

By

Published : May 2, 2020, 6:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन को लगे आज 39 दिन हो गए हैं. फिर भी लोग सोशल डिस्टेसिंग और लॉकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह से कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. गौतमबुद्ध नगर जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया है.

फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स

इसे ध्यान में रखते हुए आज जिला पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर हॉटस्पॉट एरिया में फ्लैग मार्च किया. ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए के रखें और साथ ही लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहें.


पुलिस-पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने नोएडा में सिविल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी सड़कों पर निकली. शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया और लोगों से घरो में रहने की अपील भी की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर घर से निकलें तो सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सभी थानों के थाना प्रभारियों ने किया. वहीं उच्चाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करने में लगे हुए थे.

पैरामिलिट्री फोर्स और सिविल पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 8, 9, 10, हरौला , सेक्टर 22 और अट्टा समेत जिले के तमाम हॉटस्पॉट एरिया में फ्लैग मार्च किया और लोगों को जागरूक करने का काम किया.


'कोरोना रोकने को होगी हरसंभव कोशिश'

जिले में फ्लैग मार्च किए जाने के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 महामारी की चेन को तोड़ने के लिए हर स्तर पर प्रशासन कार्रवाई करने को तैयार है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी देनी हो या फिर घरों में रहने के लिए जागरूक करना हो.

हमारी ओर से फ्लैग मार्च समेत तमाम तरीके अपनाने का काम किया जा रहा है. किसी भी हाल में कोरोना वायरस महामारी को बढ़ने नहीं दिया जाएगा. इसकी रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details