नई दिल्ली/नोएडा : पश्चिमी यूपी में आज चुनाव का आखिरी दिन है. इस बीच गौतमबुद्धनगर में आयकर विभाग ने एक घर पर छापेमारी करते हुए करीब पौने चार करोड़ रुपये बरामद किए. अधिकारियों के मुताबिक, यह पैसा चुनाव में इस्तेमाल के लिए रखा गया था, लेकिन समय रहते आयकर विभाग ने कैश बरामद कर लिया.
गौतमबुद्धनगर में चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों को गाड़ी की चेकिंग, अवैध हथियार, शराब और अन्य प्रतिबंधित चीजों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए थे. इसी को देखते हुए जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह पश्चिमी यूपी में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नोएडा की सेक्टर 39 थाना पुलिस को सूचना मिली कि नोएडा के ही सेक्टर-44 में प्रेमपाल सिंह नागर नाम के शख्स के मकान में भारी मात्रा में कैश रखा गया है. पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी. सूचना के बाद आयकर विभाग के अधिकारी सेक्टर-44 मकान पर पहुंची. यहां आईटी की टीम ने तीन करोड़ 70 लाख 50 हजार रुपये (3,70,50,000) कैश बरामद किए.
ये भी पढ़ें- नाेएडाः साली से शादी करने के लिए दाेस्त काे माेटी रकम का लालच दे करवायी पत्नी की हत्या
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि बरामद हुए कैश को चुनाव में प्रयोग करने के लिए रखा गया था, जिसे चुनाव में प्रयोग से पहले ही आयोग के निर्देश के अनुसार, पकड़ लिया गया है. प्रेमपाल सिंह नागर कैश के संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके, जिसके संबंध में विस्तृत जांच एवं कार्रवाई आयकर विभाग के द्वारा की जा रही है.