नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन के दौरान अगर गौतमबुद्ध नगर जिले में किसी के द्वारा अवैध शराब की बिक्री और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का काम हो रहा है, तो ऐसे लोग सावधान हो जाएं.
गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध शराब की जांच अब ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर आबकारी विभाग और पुलिस दोनों ही पूरे जिले में जगह-जगह जांच करने में जुटी हुई है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में टीमें जगह-जगह छापे मारकर जांच कर रही है. आपको बता दें कि अभी तक कहीं से भी अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई है.
आबकारी आयुक्त द्वारा संचालित विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम मे जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देशानुसार जनपद गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग की टीमों द्वारा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 और क्षेत्र 6 की संयुक्त टीम द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं जेवर के अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान किसी प्रकार की अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई है.
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि टीम 2 आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 द्वारा जारचा, बादलपुर एवं दादरी थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया गया. साथ ही जनपद में स्थित शराब की दुकानों की चैकिंग कर यह सुनिश्चित किया गया कि दुकानों के समीप स्थित संदिग्ध स्थलों से किसी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री न होने पाये.