नई दिल्ली/नोएडा: किसान संगठनों द्वारा 6 फरवरी को पैदल मार्च किए जाने की घोषणा के बाद से नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. साथ ही एनआईबी, मॉडल टाउन, लाल कुआं सहित तमाम उन रास्तों पर पैरामिलिट्री फोर्स भी बढ़ाई गई है, जहां से किसान दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं.
किसान आंदोलन: चिल्ला बॉर्डर पर लगाए नुकीले बैरियर, कड़ी की गई सुरक्षा - किसान आंदोलन चिल्ला बॉर्डर
किसान संगठनों द्वारा 6 फरवरी को पैदल मार्च किए जाने की घोषणा किए जाने के बाद से गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरे अलर्ट पर आ गई है. जिले के सभी बॉर्डर पर सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है.
किसान आंदोलन
नुकीले बैरियर किए गए तैयार
वहीं पुलिस आला अधिकारियों की निगरानी में मौके पर पुलिस तैनात की गई है. पल-पल की निगरानी और अपडेट अधिकारी लेने में लगे हुए हैं. साथ ही दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर भारी मात्रा में बैरियर भी जगह-जगह पर लगाए गए हैं. यह सुरक्षा व्यवस्था केवल दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी लगाई जा रही है. दिल्ली जाने वाले हर रास्ते पर नुकीले कील बनाए गए हैं, ताकि किसानों के ट्रैक्टर और गाड़ियों को भी आसानी से रोका जा सके.