नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड डेयरी समिट का आज उद्घाटन किया. इसको लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सपो मार्ट पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये थे. पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10:20 पर एक्सपो मार्ट में बने हेलीपैड पर पहुंचे और उसके बाद एक्सपो मार्ट में हो रहे वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन किया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला सहित कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल रहे.
भारत में पहली बार वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन 1974 में किया गया था. उसके बाद अब दूसरी बार 48 साल बाद भारत को इसकी मेजबानी करने का मौका मिला है. वर्ल्ड डेयरी समिट में लगभग 40 देशों से लोग शामिल होंगे, जिसमें 1200 भारत से जबकि 300 विदेशी डेलीगेट्स शामिल होंगे. वर्ल्ड डेयरी समिट में भारत से 800 किसानों को शिरकत करने का मौका मिलेगा. डेयरी उद्योग से जुड़े देश और विदेश के करी 1500 लोग कारोबार पर अपने विचारों को साझा करेंगे और उद्योग को बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे. भारत में लगभग 8 करोड़ किसान दूध का व्यवसाय करते हैं, जिनकी जीविका डेयरी व्यवसाय पर ही निर्भर है. समिट में 80 ऐसे किसान शामिल होंगे जो दुग्ध व्यवसाय में एक अलग मिसाल बनाई है. इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोग डेयरी व्यवसाय को और आगे बढ़ाने और उसके उत्पादन में बढ़ोतरी को लेकर आपस में विचार साझा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड डेयरी समिट-2022: ग्रेटर नोएडा में आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन