दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आचार संहिता का उल्लंघन: मतदान के दिन भी नहीं उतरे पीएम-सीएम के फोटो - Polling day

यहां पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गई योजनाओं का पोस्टर गुरुवार को चुनाव के दिन भी लगा हुआ था. देखा जाए तो ये खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन था.

मतदान के दिन भी नहीं उतरे पीएम-सीएम के फोटो

By

Published : Apr 11, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा यह निर्देश जारी किया गया था कि किसी भी राजनीतिक पार्टी चाहे सत्ता हो या विपक्ष किसी सरकारी भवन पर पोस्टर बैनर या योजनाओं से संबंधित कोई भी पंपलेट नहीं लगाए जाएंगे, पर नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल का हाल कुछ और था.

दरअसल यहां पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गई योजनाओं का पोस्टर गुरुवार को चुनाव के दिन भी लगा हुआ दिखा. देखा जाए तो ये खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन था.

मतदान तक लगे रहे पोस्टर

नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल पर प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गई स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं का पोस्टर मतदान के दिन भी अस्पताल में लगे हुए दिखे. ये पोस्टर आचार संहिता लागू होते ही हट जाने चाहिए थे लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा.

मतदान के दिन भी नहीं उतरे पीएम-सीएम के फोटो

नहीं गया प्रशासन का ध्यान

सवाल अब ये उठता है कि शासन द्वारा इस तरह या तो ध्यान नहीं दिया गया या फिर आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करने छूट मिल गई हो. वहीं जिला निर्वाचन विभाग द्वारा भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया, जिसे देख कर यह कहा जा सकता है कि जिला अस्पताल में खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन हुआ.

जिला प्रशासन द्वारा छोटे से छोटे मामले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की गई पर मतदान के दिन तक जिला अस्पताल में योजनाओं से संबंधित पोस्टर लगे रहे और उस तरफ ध्यान नहीं किया गया.

Last Updated : Apr 11, 2019, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details