दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बापू की 150वीं जयंती: नोएडा में 100 जगहों पर प्लॉग रन का हुआ आयोजन - Fit India

नोएडा अथॉरिटी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर प्लॉग रन का आयोजन किया. प्लॉग रन में 15 हजार लोगों ने भाग लिया.

नोएडा अथॉरिटी ने कराए 100 जगह प्लॉग रन

By

Published : Oct 2, 2019, 12:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर नोएडा अथॉरिटी ने 100 जगहों पर प्लॉग रन का आयोजन किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नोएडा को प्लास्टिक फ्री करना है. प्लॉग रन में 15 हजार लोगों ने भाग लिया.

नोएडा में 100 जगहों पर प्लॉग रन का हुआ आयोजन

अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी और उनके पति मयूर माहेश्वरी ने स्वच्छता का संदेश देते हुए सेक्टर-21 के एक पार्क में सेक्टरवासियों के साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक इकट्ठा किया और स्वच्छता के संदेश के साथ प्लास्टिक फ्री का संदेश दिया.

नोएडा के 100 जगहों पर प्लॉग रन का आयोजन
अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर-21 के ग्राउंड में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें लोगों ने भागीदारी करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक को उठाया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें तकरीबन 15,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. प्लॉग रन नोएडा के 100 जगहों पर की गई है. गांधी जयंती के मौके पर लोगों को स्वच्छता का संदेश और प्रतिबंधित पॉलिथीन के इस्तेमाल ना करने की बात की गई है.

प्लॉग रन के दौरान नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु महेश्वरि और उनके पति मयूर महेश्वरि

प्लास्टिक से बनेंगी सड़कें
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को फिट करना और आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाना है. CEO रितु महेश्वरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद से अभी तक नोएडा अथॉरिटी ने 15 टन प्लास्टिक इकट्ठा किया है. साथ ही आज 100 जगहों से प्लास्टिक इकट्ठा कर सीमेंट फैक्ट्री और थर्मल पावर प्लांट को दिया जाएगा. ताकि इस पॉलिथीन को डीग्रेड किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details