दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्लास्टिक गिलास का उपयोग कर, बीजेपी नेता का प्लास्टिक बैन पर भाषण - ETV BHARAT

'एक जिला एक उत्पाद' कार्यक्रम में प्लास्टिक के गिलास का उपयोग कर रहे मंत्री जी प्लास्टिक बैन पर भाषण दे रहे हैं.

प्लास्टिक बैन पर भाषण, etv bharat

By

Published : Oct 11, 2019, 5:47 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योग समागम और 'एक जिला एक उत्पाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार के द्वारा प्लास्टिक पर रोक लगाने के बाद भी प्लास्टिक के गिलासों का इस्तेमाल किया गया.

कार्यक्रम में प्लास्टिक के गिलास का किया गया उपयोग


5 तत्वों को बचाने की कही थी बात
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री उदय भान सिंह ने अपने भाषण में पांच तत्वों को बचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल, पानी, पृथ्वी, मिट्टी का गला न घुटे इसके लिए प्लास्टिक बैन होनी चाहिए.


पुराने रखे होंगे गिलास
हालांकि जब मंत्री जी को कार्यक्रम में इस्तेमाल हो रहे प्लास्टिक के गिलासों की तस्वीरें दिखाई गईं तो उन्होंने कहा या तो यह गलती से इस्तेमाल किए गए या फिर पुराने रखे होंगे.


कानून कर रहा कार्रवाई
आगे बातचीत में उन्होंने कहा की प्लास्टिक बैन है. अब इसका इस्तेमाल करने वाले पर कानून अपना काम करते हुए कार्रवाई भी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details