नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योग समागम और 'एक जिला एक उत्पाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार के द्वारा प्लास्टिक पर रोक लगाने के बाद भी प्लास्टिक के गिलासों का इस्तेमाल किया गया.
5 तत्वों को बचाने की कही थी बात
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री उदय भान सिंह ने अपने भाषण में पांच तत्वों को बचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल, पानी, पृथ्वी, मिट्टी का गला न घुटे इसके लिए प्लास्टिक बैन होनी चाहिए.