दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Plastic Bottle Factory Fire : फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान

नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र (Noida Sector 63 Police Station) के सी-13 स्थित बोनी पॉली प्लास्टिक नामक कंपनी (Bonnie Poly Plastics) में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग कंपनी के ऊपरी फ्लोर पर फैलना शुरू हो गयी. समय रहते कंपनी के कर्मचारी ऑफिस के बाहर निकल गए, जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

Plastic Bottle Factory Fire Noida Sector 63 Police Station
प्लास्टिक की बोतल बनाने वाली कंपनी में आग

By

Published : Aug 8, 2022, 5:30 PM IST

नोएडा : थाना सेक्टर-63 क्षेत्र (Noida Sector 63 Police Station) के सी ब्लॉक में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्लास्टिक की बोतल बनाने वाली कंपनी में आग (Plastic Bottle Factory Fire) अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते कंपनी के ऊपर फ्लोर में फैल गई और विकराल रूप ले लिया. आग की सूचना कंपनी के लोगों द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई. आधा दर्जन से अधिक फायर की गाड़ियां मौके पर (Fire Brigade on Spot) पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता पायी. गनीमत रही इस आग में जहां लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, वहीं किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. वही बताया जा रहा है कि कंपनी में आग शॉर्ट सर्किट (Fire By Short Circuit) के चलते लगे होने की संभावना है.

नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र (Noida Sector 63 Police Station) के सी-13 स्थित बोनी पॉली प्लास्टिक नामक कंपनी (Bonnie Poly Plastics) में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग कंपनी के ऊपरी फ्लोर पर फैलना शुरू हो गयी. समय रहते कंपनी के कर्मचारी ऑफिस के बाहर निकल गए, जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. कंपनी में बच्चों के प्लास्टिक की बोतल और निप्पल बनाने का काम होता है. कंपनी में प्लास्टिक का कारोबार होने के चलते आग ने जल्द ही विकराल रूप पकड़ लिया. घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर फायरकर्मियों द्वारा काबू पाया गया. गनीमत रही इस आग में जहां लाखों का सामान जलकर भले ही खाक हो गया, लेकिन किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. वही बताया जा रहा है कि कंपनी में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगे होने की संभावना है.

इसे भी देखें :नोएडा: प्लास्टिक मोल्डिंग कंपनी में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं...

फायर अधिकारी का दावा

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग के संबंध में चीफ फायर अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहले 6 गाड़ियां को भेजा गया और जरुरत महसूस होने पर फिर से 3 अन्य गाड़ियों को भेजा गया. कुल 9 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. फायर कर्मियों द्वारा समय पर पहुंचकर काफी मशक्कत से आग को काबू में किया गया. इससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुयी.

इसे भी देखें :नोएडा: गाड़ी के सीट कवर बनाने वाली कंपनी में लगी आग पर पाया गया काबू



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details