नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2 कोतवाली के पास बने पार्क में पौधारोपण किया गया था. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नए पौधे लगाए गए थे. अब ये पौधे महज दो दिन बाद ही सूख गए. जिसकी एक वीडियो सेक्टर के ही रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एके सिंह ने बनाई और वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की पोल खोल दी.
हरियाली की चादर फैलाने के लिए सरकार ने 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में 25 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का निर्णय लिया. अभियान गौतमबुद्ध नगर में भी चलाया गया था. जिले को 8 लाख 66 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था. वहीं वन विभाग ने 9 लाख 36 हजार पौधे लगाने का दावा किया.