दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, वृक्ष लगाने की अपील - नीति निर्धारण

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अधिकारी ने इस वेटलैंड के संरक्षण और प्रबंधन के लिए नीति निर्धारण न होने पर चिंता जताई. साथ ही इस संबंध में जल्द ही नीति निर्धारण हेतु दिशानिर्देश दिए.

Plantation program organized in Noida
पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 3, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आज विश्व वेटलैंड दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे दादरी विधायक तेजपाल मौजूद रहे.

जिला अधिकारी ने दिए दिशानिर्देश
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अधिकारी ने इस वेटलैंड के संरक्षण और प्रबंधन के लिए नीति निर्धारण न होने पर चिंता जताई. साथ ही इस संबंध में जल्द ही नीति निर्धारण हेतु दिशानिर्देश दिए. वहीं कार्यक्रम में प्राथमिकता वाले आर्द्रभूमि में गहन संरक्षण उपाय करना, कार्यक्रम के कार्यान्वयन की निगरानी करने और भारतीय आर्द्रभूमि की एक सूची तैयार करने के लिए दिशानिर्देश दिए गए.

वहीं विधायक तेजपाल नागर ने वेटलैंड को बचाने के लिए चिंता जताई और मौजूद लोगों से अपील की. साथ ही कहा कि अमुल्य धरोहर को संजोकर रखना हम सब की संयुक्त जिम्मेदारी है, किसी एक विभाग अथवा व्यक्ति की नहीं है. उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण कर वेटलैंड के संरक्षण एवं उसकी आवश्यकता के बारे में बताया.

Last Updated : Feb 3, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details