दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'...तो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भेजना पड़ेगा' नोएडा की सोसाइटी में हुआ पौधारोपण - पीएम मोदी से जुड़ने की बात

नोएडा की ATS वन होम लेट सोसाइटी में पौधरोपण के कार्यक्रम के दौरान ग्रीन मैन विजयपाल बघेल ने बताया कि एक व्यक्ति हर तीसरे सेकेंड में सांस लेता है. ऐसे में दिनभर 16 किलो ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. उन्होंने बताया कि नेचर जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक हर एक व्यक्ति को स्वच्छ वातावरण के लिए 500 पेड़ लगाना जरूरी है.

ATS वन होम लेट सोसाइटी में पौधरोपण के कार्यक्रम के दौरान ग्रीन मैन विजयपाल बघेल etv bharat

By

Published : Aug 11, 2019, 2:41 PM IST

नई दिल्ली: नोएडा सेक्टर 104 की ATS वन होम लेट सोसाइटी में पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा और उनके साथ ग्रीन मैन विजयपाल बघेल भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में 'ग्रीन मैन' विजय बघेल ने दिलाई पर्यावरण बचाने की शपथ

'...तो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भेजना पड़ेगा'
ग्रीन मैन विजयपाल बघेल ने लोगों को चेताते हुए कहा कि अगर अभी भी नहीं जागे तो आने वाली पीढ़ी को लंच और पानी की बोतल के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर भी लेकर भेजना पड़ेगा.


पौधे लगाने का रिकॉर्ड हुआ था गिनीज़ बुक में दर्ज
ग्रीन मैन विजयपाल बघेल के नाम एक दिन में 1.25 लाख पौधे लगाने का गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति हर तीसरे सेकेंड में सांस लेता है. ऐसे में दिनभर 16 किलो ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है.

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एक किलो गैस के दाम का हिसाब लगाएं तो 12 रुपये प्रति किलो निकलती है. ग्रीन मैन ने बताया कि नेचर जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक हर एक व्यक्ति को स्वच्छ वातावरण के लिए 500 पेड़ लगाना जरूरी है.

ATS वन होम लेट सोसाइटी में पौधरोपण के कार्यक्रम के दौरान ग्रीन मैन विजयपाल बघेल

'ऐसी नौबत से बचने की जरूरत'
सांसद डॉ महेश शर्मा ने सोसाइटी में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसी नौबत से बचने की जरूरत है जब हमें ऑक्सिजन सिलेंडर लेकर घूमना पड़े.

लोगों को पीएम मोदी से जुड़ने की बात कही
सांसद डॉ महेश ने पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को मोदी जी से जुड़ने की बात कही. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सदस्यता अभियान के तहत जोड़ा और टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल कराई.


एक किलोमीटर की ग्रीन बेल्ट गोद ली
सोसाइटी के हिमांशु शर्मा ने बताया कि सोसायटी वासियों ने बाहर की 1 किलोमीटर की ग्रीन बेल्ट गोद ले रखी है. उसके रख-रखाव की पूरी जिम्मेदारी भी सोसायटी वासियों की है. पिछले 3 सालों से पौधे लगाए जा रहे हैं. कार्यक्रम में बच्चों ने ड्राइंग भी की और उन्हें प्रदर्शित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details