नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेनो वेस्ट में लगातार तीन सालों के अथक प्रयासों के बाद टेक्ज़ोन 4 छोटी मिल्क गांव के पास खाली पड़े डंपिंग ग्राउंड को ग्रीन बेल्ट डेवलप करके पर्यावरण को बचाने का कार्य शुरू किया गया. इस ग्राउंड में आज 40 पौधे लगाए गए. वही और पौधे लगाकर ग्रीन बेस्ट तैयार की जाएगी.
गौतमबुद्ध नगर समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने बताया कि तीन सालों के प्रयास के बाद आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से कुछ पौधे लगाए हैं. पहले यह एरिया एक डंपिंग ग्राउंड में बदल चुका था और आसपास के लोग लगातार इस समस्या से परेशान थे. यहां लगातार घरेलू और कंस्ट्रक्शन साइट का वेस्ट (कूड़ा) फेंका जाता था. गांव का गंदा पानी भी इसी जगह जमा होता था, जिसके कारण दलदल बन गई थी. प्राधिकरण के अधिकारियों से लगातार शिकायत के बाद इस जमीन को ग्रीन बेल्ट में दर्ज कराया गया है.
डंपिंग ग्राउंड को ग्रीन बेल्ट बदल कर किया पौधरोपण, पर्यावरण को बचाने की तरफ बढ़ाया कदम - ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी
नोएडा में डंपिंग ग्राउंड बन गई जमीन को लोगों के प्रयास और प्राधिकरण की मदद से ग्रीन बेल्ट में दर्ज करा दिया गया है. आज यहां 40 पौधे लगाए गए. इसके बाद लगभग 250 पौधे और लगाए जाएंगे. ताकि यह ग्रीन बेल्ट तैयार हो जाए.
डंपिंग ग्राउंड बन गई
इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर कपिल देव , एजीएम नथौली सिंह, एंग्रीकल्चर इंस्पेक्टर मुकेश, गोपाल सिंह, अमित एवं अर्जुन सहित समिति के लोग उपस्थित रहे.