दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर गड्ढे, हादसों के शिकार हो रहे हैं लोग - ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा को बुलंदशहर से जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल हो रखा है. बारिश के बाद जलभराव के कारण सड़क पर गड्ढे बन गए हैं.

pits on greater noida bulandshahar marg
ग्रेटर नोएडा गड्ढे

By

Published : Jul 23, 2020, 4:48 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाःउत्तर प्रदेश का दिल कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा में लगातार विकास की बात होती है. ग्रेटर नोएडा को हमेशा विकास के मॉडल के तौर पर दिखाया जाता है और इसे हाई टेक शहर भी कहा जाता है. यहां ऊंची-ऊंची इमारतें दिखाई देती हैं.

ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर गड्ढे

चमचमाती सड़कें भी दिखती हैं, लेकिन यह केवल शहर का ही हाल है. अगर आप शहर से थोड़ा बाहर जाएंगे, तब ग्रेटर नोएडा का सही हाल पता चलेगा. दरअसल ग्रेटर नोएडा को बुलंदशहर से जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल है. जलजमाव के कारण जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं.

गड्ढा मुक्त अभियान की खुली पोल

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अभियान चलाया था, जिसका नाम था गड्ढा मुक्त सड़क अभियान. इसका मकसद उत्तर प्रदेश को गड्ढा मुक्त करना था, लेकिन उत्तर प्रदेश के सबसे विकसित शहर ग्रेटर नोएडा में ही सबसे ज्यादा गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं.

बारिश के बाद जलभराव की स्थिति

गड्ढे की वजह से यहां पर आए दिन भयंकर जाम लग जाते हैं. पूरी सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, जिनमें बारिश होने के बाद जलभराव हो गया है. स्थिति ऐसी है कि आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन संबांधित अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. इस मुद्दे पर स्थानीय विधायक ने बताया कि वो इस बारे में पत्र लिख चुके हैं, जल्द ही समस्या से निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details