दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में हुआ पिंक टॉयलेट का शिलान्यास - ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा में पिंक टॉयलेट का शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया. इस दौरान स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, धीरेंद्र ठाकुर, पंकज कुमार सहित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण आदि उपस्थित रहे.

Pink toilet laid the foundation stone
पिंक टॉयलेट का शिलान्यास

By

Published : Mar 9, 2021, 2:27 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 4:21 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःविश्व महिला दिवस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 9 पिंक टॉयलेट बनाने का फैसला लिया है. इसके तहत पहले पिंक टॉयलेट का शिलान्यास और भूमि पूजन स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, धीरेंद्र ठाकुर, पंकज कुमार सहित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने किया. डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि महिलाओं से बड़ी कोई ताकत नही है. उनके बिना हम कुछ भी नही हैं. सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि ग्रेटर नोएडा विश्व स्तरीय सुविधाओ के साथ आगे बढ़ रहा है. जल्द ही एक मॉडल सिटी के रूप में बदलेगा. ग्रेटर नोएडा में कुल 30 टॉइलेट बनने हैं.

ग्रेटर नोएडा में पिंक टॉयलेट का शिलान्यास

महिलाओं को साथ लेकर चलने से होगा कल्याण

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि महिलाओं की आधी आबादी है. उन्हें अवसर न मिलने की वजह से एक विचार बन गया है कि महिलाएं कमजोर हैं, लेकिन उनसे बड़ी कोई ताकत नही है. उनके बिना हम कुछ भी नही हैं. महिलाओं के साथ चलना चाहिए, तभी सबका कल्याण है. सरकार जो सपना देख रही थी. उसी के आधार पर समाज में महिलाओं को मुख्यधारा में लाया जा रहा है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का एक प्रयास है. इसके चलते पिंक टॉयलेट का शिलान्यास किया गया है.


ये भी पढेंःयमुना में पानी की समस्या को लेकर राघव चड्ढा पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

महिला दिवस पर किया गया पिक टॉयलेट का शिलान्यास
नरेंद्र भूषण ने कहा कि पिंक टॉयलेट का उद्धघाटन इसलिए भी खास है, क्योंकि पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. 30 टॉयलेट बनाने का टेंडर जारी कर दिया गया है. इसी कड़ी में आज पहले पिंक टॉयलेट का शिलान्यास किया गया है. यह टॉयलेट महिलाओं के लिए जरूरी सुविधा से लेस होगा. आगे भी कई योजनाएं ला रहे हैं, ताकि यहां की महिलाओं व छात्राओं को रोजगार के अवसर दे सकें.

Last Updated : Mar 9, 2021, 4:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details