दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: पिंक मैराथन का आयोजन, सशक्तीकरण का दिया संदेश - नोएडा प्राधिकरण की ओर से पिंक मैराथन का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर 21 स्टेडियम में पिंक मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. पिंक मैराथन में 1 हजार महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Pink Marathon organized in Noida on International Women's Day
पिंक मैराथन

By

Published : Mar 8, 2021, 10:35 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा स्टेडियम में महिलाओं के लिए पिंक मैराथन का आयोजन किया. यह आयोजन तीन कैटेगरी में किया गया. पहली कैटेगरी 14 वर्ष तक के छोटे बच्चों, दूसरी कैटेगरी 14 से 30 वर्ष तक के युवतियों के लिए है. वहीं तीसरी कैटेगरी 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए है.

नोएडा स्टेडियम में महिलाओं के लिए पिंक मैराथन का आयोजन किया गया

पिंक मैराथन में हिस्सा लेने वाली महिलाओं के लिए इनाम राशि भी रखी गई है. पहली कैटेगरी के लिए 5,100 रुपये, दूसरी कैटेगरी के लिए 11,000 रुपये और तीसरी कैटेगरी के लिए 11,000 रुपये की राशि विजेता को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:-नारी तू नारायणी: 80 की उम्र में 'अम्मा की टपरी' हुई फेमस, खाने के लोग हुए मुरीद

1 हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पिंक मैराथन का आयोजन नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 21 स्टेडियम में किया जा रहा है. इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर भी संदेश दिया जा रहा है. शहरवासियों से स्वच्छता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की जा रही है. पिंक मैराथन में 1 हजार महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

ये भी पढ़ें:-ललित कला अकादमी में पेंटिंग्स प्रदर्शनी, उकेरी जा रही महिलाओं की भूमिका

पिंक मैराथन का आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि समाज को महिलाओं की भूमिका को लेकर एक सशक्त मैसेज दिया जा सके. महिलाओं को सक्षम बनाने और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जो बात,अभी तक समाज में सामने आती थी, आज उसे चरितार्थ करतीं दिखाई दें रही हैं महिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details