दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिला दिवस: पिंकी, एकता और लवली ने पिंक मैराथन में मारी बाज़ी - नोएडा में पिंक मैराथन कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा स्टेडियम में महिलाओं के लिए पिंक मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शहर की 1 हज़ार महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी कार्यक्रम से नदारद दिखीं. इसके अलावा ACEO सहित कई महिलाएं अधिकारी अनुपस्थित रहीं.

Pink Marathon event for women organized at Noida Stadium
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2021, 4:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से नोएडा स्टेडियम में महिलाओं के लिए पिंक मैराथन का आयोजन किया गया है. आयोजन तीन कैटेगरी में किया गया है. विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका सम्मान भी किया गया.

ये भी पढ़ें:-नारी तू नारायणी: 80 की उम्र में 'अम्मा की टपरी' हुई फेमस, खाने के लोग हुए मुरीद

ये भी पढ़ें:-ललित कला अकादमी में पेंटिंग्स प्रदर्शनी, उकेरी जा रही महिलाओं की भूमिका

विजेताओं की लिस्ट

14 वर्ष तक की पहली कैटेगरी में लवली ने बाजी मारी, विजेता को 5,100 की राशि और सर्टिफिकेट दिया गया. 18 से 30 वर्ष के ऐज ग्रुप की दूसरी कैटेगरी में एकता ने पहला स्थान हासिल एकता ने हासिल किया और उन्हें 11 हज़ार का पुरस्कार और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. तीसरी कैटेगरी में 30 साल से ऊपर की महिलाओं की दौड़ में पिंकी ने बाजी मारी, जिसे नोएडा प्राधिकरण ने 11 हज़ार नकद का पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिया.

मैराथन का ड्यूल ऑब्जेक्टिव

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि पिंक मैराथन का ड्यूल उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि पहला उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और दूसरा उद्देश्य नोएडा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में प्रथम स्थान दिलाना है, जिसको लेकर जन जागरूकता की जा रही है.

CEO कार्यक्रम में नहीं पहुंची
पिंक मैराथन में कार्यक्रम को लेकर नोएडा प्राधिकरण पिछले 1 हफ्ते से लगातार प्रचार-प्रसार कर रही है, जिसमें शहर की 1 हज़ार महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी कार्यक्रम से नदारद दिखीं. इसके अलावा ACEO सहित कई महिलाएं अधिकारी अनुपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details