नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में चोरों के हौसले दिन प्रति दिन बुलंद होते जा रहे हैं. आलम यह है कि चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र में बहलोलपुर का है, जहां पर मोबाइल की एक दुकान से चोर शटर तोड़कर लगभग 2 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है जिस पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
2 लाख रुपये के मोबाइल लेकर फरार हुए चोर, जांच में जुटी पुलिस - नोएडा में चोरी
नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र में बहलोलपुर में चोर लगभग 2 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए. वहीं अब पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.
मोबाइल लेकर फरार हुए चोर
दुकानदार ने दी जानकारी
बहलोलपुर गांव स्थित मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार कुलदीप कुमार ने बताया कि दुकान में चोरी होने की जानकारी हमें सुबह हुई. इस संबंध में जब हमने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने बताया कि कुछ चोरी के सामान के साथ चोरों को पकड़ा गया है. ये चोर उस समय पकड़े गए जब पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. वहीं पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में पुलिस जल्द खुलासे की बात कह रही है.