नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में टिड्डी दल का खात्मा करने के लिए अब हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर उद्योग विहार में बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर राजस्थान जाएगा और टिड्डी दल पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा.
टिड्डियों पर हेलीकॉप्टर से 'स्ट्राइक'
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जहां से हेलीकॉप्टर सीधा राजस्थान के लिए रवाना होगा. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तकलीफ 1 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे.