दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

टिड्डी दल पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करेगा हेलीकॉप्टर, कृषि मंत्री करेंगे रवाना - Agriculture Minister Narendra Singh Tomar

ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर उद्योग विहार में बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर राजस्थान जाएगा और टिड्डी दल पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा.

Pesticide spraying on locust in Rajasthan
राजस्थान में टिड्डियों पर कीटनाशक का छिड़काव

By

Published : Jun 30, 2020, 11:18 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में टिड्डी दल का खात्मा करने के लिए अब हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर उद्योग विहार में बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर राजस्थान जाएगा और टिड्डी दल पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा.

राजस्थान में टिड्डियों पर कीटनाशक का छिड़काव

टिड्डियों पर हेलीकॉप्टर से 'स्ट्राइक'

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जहां से हेलीकॉप्टर सीधा राजस्थान के लिए रवाना होगा. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तकलीफ 1 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे.

इस दौरान उनके साथ कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, मंत्री कैलाश चौधरी मौजूद रहेंगे. ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 2 उद्योग विहार स्थित इंडोकॉप्टर प्राइवेट लिमिटेड से हेलीकॉप्टर रवाना किया जाएगा. यूपी के ग्रेटर नोएडा से राजस्थान के बाड़मेर के लिए हेलीकॉप्टर रवाना होगा.

राजस्थान के लिए रवाना होगा हेलीकॉप्टर

देश में पहली बार होगा जब टिड्डी दल के खात्मे के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा और कीटनाशक का छिड़काव किया. टिड्डी दल को रोकने के लिए प्रभावी रूप से सरकार ने कमर कस ली है. टिड्डियों के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details