नई दिल्ली/नोएडा :11 अप्रैल को नोएडा के थाना फेज-2 इलाके के सेक्टर 88 मंडी के पास कलेक्शन एजेंट को घायल करके साढ़े आठ लाख की लूट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. सोमवार को चेकिंग के दौरान दो और बदमाश पकड़े गए हैं. आरोप है कि दोनों बदमाशों ने वारदात के लिए रेकी का काम किया था. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में फरार 25000 के इनामी आरोपी को आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, नकदी और बाइक बरामद हुई है. इसके बाद पुलिस ने लूट के मुकदमे को डकैती की धाराओं के साथ तरमीम किया है.
11 अप्रैल को थाना फेस 2 एरिया में सब्जी मंडी सैक्टर 88 गेट के पास से दिन-दहाड़े दो बाइक से आए 4 बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से साढ़े आठ लाख की लूट को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में रेकी करने के आरोपी ताविस उर्फ रिहान और राहुल उर्फ कालिया को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-85 के पास से गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से लूट की रकम से 17500 रुपए कैश बरामद किए गए हैं.