नई दिल्लीःकोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री से लेकर शासन-प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने का आह्वान किया जा रहा है. वहीं झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों लोग राशन न मिलने की शिकायत लेकर नोएडा के थाना सेक्टर 20 पहुंच गए.
राशन की मांग को लेकर थाना पहुंचे लोग, पुलिस ने समझा-बुझाकर घर भेजा - सोशल डिस्टेंस
कोरोना संकट के बीच देशभर में लॉकडाउन लागू है. वहीं लॉकडाउन उल्लंघन के भी कई मामलें सामने आ चुके हैं. ताजा मामला नोएडा से जुड़ा है. जहां झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने राशन न मिलने की शिकायत लेकर नोएडा के थाना सेक्टर 20 पहुंच गए.
![राशन की मांग को लेकर थाना पहुंचे लोग, पुलिस ने समझा-बुझाकर घर भेजा people reached Noida Sector 20 police station after not getting ration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6764975-thumbnail-3x2-mak.jpg)
लॉकडाउन उल्लंघन
राशन की मांग को लेकर थाना पहुंचे लोग
लोगों का आरोप था कि प्रशासन के कहने के बावजूद राशन नहीं दिया गया. थाने पर राशन की मांग को लेकर आए लोगों ने पहले तो लॉकडाउन का उल्लंघन किया, वहीं सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा. सभी पुरुष-महिलाएं झुंड में आए और एक साथ खड़े भी रहे.
प्रशासन का कहना है कि लोगों को राशन या खाना देने में कोई कमी नहीं की जा रही है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर और पुलिस के 112 नंबर सभी को दिए गए हैं, ताकि वह फोन कर मदद ले सके. वहीं आए हुए लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर घर भेजा.