दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कस्टोडियन जमीन मामला: भूमाफिया के खिलाफ दादरी तहसील के सामने लोगों ने किया प्रदर्शन - UP Government

ग्रेटर नोएडा में भूमाफिया ने राजस्व अधिकारी के साथ मिलकर सांठगांठ से कस्टोडियन जमीन फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है. इसको लेकर लोगों ने दादरी तहसील में जमकर किया हंगामा. पीडित यशपाल ने अपने पीड़ितियों के साथ जमकर हंगामा किया.

People protest in Dadri tehsil against land mafia due to custodian land case
प्रदर्शन

By

Published : Sep 5, 2020, 2:48 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में भूमाफिया ने राजस्व अधिकारी के साथ मिलकर सांठगांठ से कस्टोडियन जमीन फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है.

भूमाफिया के खिलाफ दादरी तहसील के सामने लोगों ने किया प्रदर्शन

दरअसल ग्रेटर नोएडा में भुमाफिया ने राजस्व अधिकारी के साथ मिलकर लोगों को बहला-फुसलाकर सस्ती जमीन तीन लाख रुपये बीघे के रेट में बेचकर फरार हो गया. बता दें कि यह जमीन भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए लोगों की है.

लोगों ने तहसील में जमकर किया हंगामा

इस को लेकर लोगों ने दादरी तहसील में जमकर किया हंगामा. पीडित यशपाल ने अपने पीड़ितियों के साथ जमकर हंगामा किया. वहीं एक जमीन पांच से सात बार फर्जी तरीके से बेचा गया हैं. वहीं पीड़ित पिछले कई सालों से इसको लेकर दादरी तहसील से लेकर जिला अधिकारी तक शिकायत कर चुके है, लेकिन भुमाफिया के खिलाफ कोई नहीं हुई है.

लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे

बता दें कि देश के बंटवारे के समय ग्रेटर नोएडा के दादरी से भारी संख्या में लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे. उन लोगों की सैकड़ों बीघा जमीन है, इस सरकारी जमीन को शत्रु संपत्ति या कस्टोडियन जमीन के नाम से जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details