नई दिल्ली/ग्रेनो: लॉकडाउन को आगे बढ़ने की संभावना से लोग सड़कों पर निकलने लगे. सड़कों पर तैनात पुलिस ने सभी को अपने-अपने घर वापस भेजा और चेतावनी दी कि अगर बाहर निकले तो कार्रवाई होगी की जाएगी.
ग्रेनो: लॉकडाउन के बढ़ने की संभावना को देख सड़कों पर निकले लोग - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संकट को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की संभावना जताई गई. इस पर ग्रेटर नोएडा में कुछ लोग अपनी-अपनी गाड़ियों पर बाजारों में जरूरी सामान लेने के लिए निकल पड़े. लेकिन चौराहों पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने उनको रोककर दोबारा वापस घर जाने की हिदायत दी.
लॉकडाउन मियाद बढ़ने की संभावना लॉकडाउन मियाद ग्रेटर नोएडा सड़कों पर लोग लॉकडाउन सड़कों पर लोग लॉकडाउन बढ़ने की संभावना ग्रेटर नोएडा पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण कोरोना संक्रमण संकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ
देश के पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की योजना चल रही है. मीडिया में इसकी खबर आने के बाद ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में लोग सड़कों पर जाने के लिए आमादा हो गए.
ग्रेटर नोएडा में सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने वाहनों से आ रहे लोगों को चेतावनी दी. इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील कर कहा कि वे अपने घरों में ही रहें.