नई दिल्ली/नोएडा:मंगलवार को नोएडा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो कि इस सीजन का अधिकतम तापमान रहा है. तेज गर्म हवाओं ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है.
नोएडा के लोग झेल रहे तीन तरफा मार गर्मी ने किया बेहाल
नोएडा की जनता देखा जाए तो तीन तरफा मार झेल रही है, एक तरफ कोरोना वायरस बीमारी ने लोगों को परेशान कर रखा है तो दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से परेशान है. वहीं, तीसरी तरफ तपती और उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. वाहन ना चलने की वजह से कई जगह लोगों को पानी की बड़ी बोतल भी कंधो पर लादकर लेकर जानी पड़ती है.
मटका बनाने वालों की स्थिति
तपती और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत देने का काम मिट्टी के बने मटके और ठंडी हवा देने वाले कूलर करते हैं. परिस्थिति ये है कि लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों से कम निकल रहे हैं. जिसकी वजह से मिट्टी के बर्तन खरीदने वालों की कमी हे गई है.
वहीं ठंडी हवा फेंकने वाले कूलर की स्थिति ये है कि वो दुकानों के बाहर सजा के रखे जरूर गए हैं लेकिन खरीदने के लिए इक्का-दुक्का ही कोई घर से बाहर निकल रहा है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों से बाहर ना निकलना ही बेहतर समझ रहे हैं.
उमस और तपिश भरी गर्मी ने के साथ-साथ कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने जीना बेहाल कर दिया है.