नई दिल्ली:नोएडा के दनकौर में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां जर्जर तार और खंभे नहीं बदलने से लोगों में नाराजगी है. शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित बिजली सब स्टेशन पर किसानों ने हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि पिछले छह दिनों से गांव में बिजली नहीं आ रही है.
टूटे खभों की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है. शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. हंगामा कर रहे किसानों को मनाने पहुंचे बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को भी किसानों ने खरी-खोटी सुनाई.