दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: 8 हजार से ज्यादा लोगों ने दबाया NOTA

8 हजार से ज्यादा मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया. तीनों प्रत्याशियों के बाद चौथे नंबर पर नोटा का बटन दबाने वालों की संख्या रही.

By

Published : May 24, 2019, 1:26 PM IST

8 हजार लोगों ने दबाया नोटा

नई दिल्ली/नोएडा: बीजेपी को देश में प्रचंड बहुमत मिला है. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से भी बीजेपी के प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने जीत दर्ज की. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी सतवीरनागर को हराया, लेकिन गौर करने वाली बात ये थी कि टॉप तीन प्रत्याशियों के बाद सबसे ज्यादा वोट नोटा को मिले.

8 हजार मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया!

8 हजार से ज्यादा मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया. चौथे नंबर पर नोटा का बटन दबाने वालों की संख्या रही. पिछली बार के चुनाव में ऐसी नौबत नहीं थी. नोटा पर पड़े वोटों को प्रत्याशियों के प्रति नाराजगी के तौर पर देखा जाता है.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशी के बाद तीनों प्रत्याशियों के अलावा अन्य किसी प्रत्याशी में नोटा जितना भी दम नहीं दिखा. नोटा के बाद पांचवें स्थान पर निर्दलीय अशोक कमांडो रहे, जिन्हें नोटा से करीब आधे ही वोट हासिल हुए. निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कमांडो को 3 हजार 939 वोट मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details