दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विदेश भेजने के नाम पर ठगे करोड़ों! तैयार हो एयरपोर्ट पहुंचे तो हुआ खुलासा

नोएडा के सेक्टर-3 में एक फर्जी ऑफिस खोल कर वहां से लोगों को विदेश भेजने के नाम पर कुछ लोगों की ओर से ठगी की गई है. विदेश भेजने के नाम पर लोगों से 40-40 हजार रुपये ठग लिए गए.

cheating in name of sending abroad
विदेश भेजने के नाम पर ठगी

By

Published : Jan 29, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ऑनलाइन फ्रॉड के साथ ही देखा जाए तो नोएडा एनसीआर में बहुत सी ऐसी कंपनियां चल रही है, जो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठग रही हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर-20 पर आया है. जहां बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल के युवकों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी की गई है. पीड़ितों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है.

एयरपोर्ट पहुंचे तो हुआ ठगी का खुलासा

विदेश भेजने के नाम पर ठगे 40 हजार
नोएडा के सेक्टर-3 में एक फर्जी ऑफिस खोल कर वहां से लोगों को विदेश भेजने के नाम पर कुछ लोगों की ओर से ठगी की गई है. जिसमें विदेश भेजने के नाम पर लोगों से 40-40 हजार रुपये ठग लिए गए. जिसके बाद लोगों को फर्जी विजा, पासपोर्ट और टिकट दे दिया गया.

ठगी का हुआ खुलासा
ठगी का खुलासा तब हुआ जब विदेश जाने वाले लोग एयरपोर्ट पहुंचे. जब उन्होंने टिकट लेकर एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश की, तो वहां के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और जब उनके डॉक्यूमेंट टिकट, वीजा और पासपोर्ट चेक किए गए तो सारे फर्जी निकले.

पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
ठगी का शिकार हुए लोग जब विदेश नहीं जा पाए तो, जिसके माध्यम से वो विदेश जा रहे थे. उस एजेंट को खोजने लगे. फ्रॉड करने वाला कहीं दूर का नहीं था बल्कि उसने नोएडा के सेक्टर-3 में अपना पता दे रखा था. पीड़ित आरोपी के ऑफिस पहुंचे जहां सब कुछ खाली मिला.

पीड़ित मदद की गुहार लेकर नोएडा के थाना सेक्टर-20 पहुंचे. जहां उन्होंने लिखित रूप से पुलिस को मामले की तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 29, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details